होलिका स्थल को एसडीएम ने कराया अतिक्रमण मुक्त,दी कड़ी चेतावनी,फोर्स रही मौजूद


करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय तहसील क्षेत्र के कटरा बाजार थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत रामगढ़ में होलिका स्थल के जमीनी विवाद में एस डी एम हीरालाल यादव व कटरा बाजार पुलिस द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। तथा होलिका स्थल को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया गया। आगामी होली पर्व को देखते हुए बुधवार को रामगढ़ गांव में राजस्व व पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में गांव के विवादित जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी हीरालाल यादव द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए बताया गया कि अगली बार अतिक्रमण करने पर उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान उपजिलाधिकारी की राजस्व टीम के साथ थानाध्यक्ष कटरा बाजार सुधीर सिंह,प्रधान प्रतिनिधि हारून व जयलाल समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form