गोण्डा। जिले के मोहल्ला जानकीनगर में होली पर्व के अवसर पर अखिल भारतीय बढ़ई महासभा की गोंडा इकाई की ओर से होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लोगों में आपसी दुर्भावना को त्यागने सामाजिक समरसता, मेल-जोल प्रेम व एकता को बढ़ाने, शिक्षा को बढ़ावा देने, बाल-विवाह एवं दहेज़ प्रथा को समाप्त करने, सामूहिक विवाह को अपनाने, समाज के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने तथा बच्चों को संस्कार वान बनाने आदि उपायों पर चर्चा करने के लिए सिद्ध आश्रम यज्ञ पीठ जानकारी नगर गोंडा में अखिल भारतीय बढ़ई महासभा शाखा इकाई गोंडा द्वारा होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने आपस में गुलाल लगाकर प्रेम सौहार्द का प्रदर्शन किया। जिसमें मुख्य रूप से एडवोकेट दुर्गेश विश्वकर्मा प्रदेश महासचिव,जयलाल शर्मा जिला अध्यक्ष, आचार्य जयप्रकाश शर्मा, मोहनलाल शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अनिल शर्मा, नीलेश शर्मा 'कवि', उमानाथ शर्मा, प्रमोद विश्वकर्मा, फौजदार, मगन विहारी, लवकुश,पवन, अरुण,मंगल प्रसाद, रामकृष्ण शर्मा, मदनलाल विश्वकर्मा, पप्पू शर्मा, राम केवल सहित सैकड़ों सामाजिक लोग मौजूद रहे।
Tags
Gonda