करनैलगंज/ गोण्डा- पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका लखनऊ में इलाज चल रहा है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने विपक्षीगणों पर सम्बंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है।
नगर के मोहल्ला नई बाजार में रविवार को दो पक्षों में पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। शुरू में हुए इस मामूली विवाद ने उस समय उग्र रूप धारण कर लिया जब एक पक्ष के लोग दूसरे पर ईट व पत्थर बरसाने लगे। देखते ही देखते एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सोमवार की सुबह पुलिस फिर से एक बार सक्रिय हो उठी क्योंकि घटना में घायल सोनू की हालत विगड़ गयी। जिससे मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।घायल सोनू के पिता ताज मोहम्मद उर्फ नंगू ने बताया कि उसके पुत्र पर जानलेवा हमला हुआ है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पहले उसका इलाज गोण्डा में हो रहा था। लेकिन उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है। नगर चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्र ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर एनसीआर दर्ज की गई थी, बाद में मारपीट में घायल सोनू की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर 4 लोगों के विरू़द्ध अपराध की धारा 308 का मुकदमा दर्ज किया गया है। मौके पर पुलिस बल तैनात है व शांति व्यवस्था कायम है। क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय ने बताया कि मेडिकल रिर्पोट के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Tags
Gonda