गोण्डा-जिलाधिकारी डाॅ0 उज्ज्वल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा द्वारा उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा को सकुशल, नकलविहीन एवं सुचितापूर्ण पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु प्रथम दिन प्रथम पाली में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा परीक्षा केन्द्र रोजवुड इंटर कॉलेज रानीपुरवा, शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज, स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज उतरौला रोड, डाॅ जयदेव सिंह आदर्श इंटर कॉलेज विशुनपुर बैरिया तथा द न्यू इंडियन इंटर कॉलेज सहित अन्य परीक्षा केंद्रों में आयोजित परीक्षा का जायजा लिया। उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापक एवं तैनात स्टैटिक मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि परीक्षा में नकल पर रोक लगाने तथा परीक्षा की शुचिता, पवित्रता, गुणवत्ता एवं विश्वसनीयता बनाये रखने के लिये उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम-1998 के प्राविधानों को लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि कहीं भी सामूहिक नकल अथवा किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर केन्द्र व्यवस्थापक एवं सम्बन्धित लोगों पर इन प्राविधानों के तहत कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन प्रथम पाली में 4505 तथा द्वितीय पाली में 3225 विद्यार्थियों सहित कुल 7730 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
वहीं नवाबगंज में महन्थ श्याम बिहारी दास इंटर कालेज में स्टेटिक मजिस्ट्रेट अमित कुमार तथा सहायक केन्द्र व्यवस्थापक अमिताभ पाण्डेय द्वारा चेकिंग के दौरान मुन्ना भाई पकड़ा गया। परीक्षा केन्द्र पर वैभव सिंह पुत्र रमाशंकर के स्थान पर दूसरा लड़का परीक्षार्थी देने आया हुआ था। मजिस्ट्रेट की सूचना पर जब तक पुलिस द्वारा उसे अभिरक्षा में लिया जाता वह कालेज की बाउन्ड्री कूदकर भागने में सफल रहा। मामले में विद्यालय के केन्द्र व्यवस्थापक की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।
Tags
Gonda