करनैलगंज/गोण्डा - करनैलगंज रेलवे स्टेशन के पास हुये ट्रेन दुर्घटना में एक व्यक्ति की जान चली गयी। दर्दनाक हादसे को देखकर लोगो की रूह कांप गयी। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम करनैलगंज रेलवे स्टेशन के पास हुजूर पुर रेलवे क्रासिंग पर गोण्डा से लखनऊ की ओर जा रही ट्रेन से कटकर एक अज्ञात व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी जिसे देखकर प्रत्यक्षदर्शियों की रूह कांप उठी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रेन दुर्घटना में मृतक का शरीर कटकर दो भागों में बिभाजित हो गया । आशंका जतायी जा रही है कि मृतक की मौत ट्रेन से गिरकर हुई है। फिलहाल ये जांच का विषय है लेकिन खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी।
Tags
Gonda