गोंडा - जिले के 7 विधानसभा क्षेत्रों की नई गल्ला मंदिर परिसर में सुबह 8 बजे से मतगणना कार्य प्रारम्भ हो चुका है। करीब 20 मिंनट देर से मतगणना शुरू हुई है। त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के घेरे में है । मतगणना स्थल पैरामिलिट्री फ़ोर्स, पीएसी और पुलिस के जवान तैनात किये गये हैं।
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 14-14 टेबिल पर कुल 644 मतगणना कर्मी वोटों की गिनती में लगाये गये हैं।
सबसे पहले होगी 6323 पोस्टल बैलेट वोटों की गिनती की जा रही है। आज सुबह तक डाक मिले हैं।
जिले 7 सीटों पर 80 प्रत्याशियों की किस्मत का परिणाम आज घोषित होना है। पल पल की खबरों के लिये माँ वाराही न्यूज से जुड़े रहिए।
Tags
Gonda