गोण्डा(ब्यूरो)। होली के मौके पर जिले के सभी अर्बरक व बीज की दुकानों पर पायनियर कम्पनी के स्टॉफ व टीएम द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पायनीयर की टीम ने बीज बिक्रेता दुकानदारों से होली मिलकर बधाई दी और उन्हें उपहार भेंट कर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय स्टॉफ टीएम उग्रसेन सिंह, मारुत प्रताप सिंह, रोहित सिंह , उत्तम शुक्ला, मनोज, विनय, रजत, विवेक, शिवेश आदि शामिल होकर होली मिलन समारोह को सफल बनाया।
Tags
Gonda