गोण्डा - जिले के करनैलगंज थाने में पर तैनात सिपाही अभय प्रताप यादव उत्तरप्रदेश के एक कर्मठ व ईमानदार सिपाही के साथ ही साथ अब कलम का सिपाही साबित हो रहा है। आरक्षी अभय प्रताप यादव ने अपने दायित्वों/कर्तव्यों का बखूबी निर्वाहन करते हुए मिशन शक्ति कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर जिम्मेदारी निभायी और वहीं से प्रेरणा लेकर *बेटियां- "एक सोच"* नामक काव्य संग्रह की रचना की। जो समाज के लिये एक दर्पण है। उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के फरेंदा तहसील अन्तर्गत सैल्दह उर्फ कवलदह गांव में एक सामान्य किसान परिवार में विनोद चंद यादव के घर पैदा हुये अभय प्रताप यादव की माता सन्नो देवी गृहणी हैं औऱ पिता जी किसान। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री धारक माँ सरस्वती के इस लाल की हिंदी पर बहुत जबरदस्त पकड़ है।अभय अजनबी नाम से विख्यात अभय ने इस पुस्तक को ड्यूटी के बाद बचे समय मे कठिन मेहनत व बड़ी लगन के साथ तैयार कर अपने पैसे से छपवा कर बड़ा सन्देश दिया है।
एसपी ने आरक्षी को पुरस्कृत कर बढ़ाया हौसला
अभय यादव की इस सकारात्मक सोच व कठिन परिश्रम को देखते हुए पुलिस अधीक्षक गोंडा संतोष कुमार मिश्रा ने पुस्तक का विमोचन कर उक्त आरक्षी को उत्साहवर्धन हेतु ₹1000 के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया और अपनी शुभकामनाएं देकर हौसला अफजाई किया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्रा, भूपेंद्र सिंह,शिव प्रताप,संदीप सिंह,अभिलोक राय, नीलेश गुप्ता, बब्लू यादव,हरीश पासवान, आलोक यादव, ललित कुमार तथा हर्षित सिंह समेत अन्य तमाम लोगों ने अभय प्रताप यादव को बधाई दी।
Tags
Gonda