करनैलगंज/ गोण्डा - बुढ़वा मंगल के अवसर पर प्रसिद्ध भैरवनाथ मंदिर पर दर्शन पूजन के साथ भव्य मेले का आयोजन होगा। जानकारी देते हुए मंदिर के व्यवस्थापक आशीष गिरि ने बताया कि परंपरागत तरीके से बुढ़वा मंगल के अवसर पर 29 मार्च दिन मंगलवार को श्री बटुक भैरवनाथ मंदिर में भव्य श्रृंगार दर्शन के साथ मेले का आयोजन होगा,जिसकी तैयारियां चल रही है। मान्यता है नगर कोतवाल के रूप में प्रसिद्ध श्री बटुक भैरवनाथ जी के दर्शन पूजन से श्रृद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण होती है। प्रत्येक मंगलवार को नगर व ग्रामीण क्षेत्र से सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। बुढ़वा मंगल पर मंदिर के महंत गिरिजाशंकर गिरि व रमाशंकर गिरि के देख रेख में भव्य मेले का आयोजन होगा।
Tags
Gonda