करनैलगंज/गोण्डा - 2022 का विधानसभा चुनाव खटास व मिठास से भरा रहा,चुनाव तो सम्पन्न हो गया लेकिन कुछ यादें जरूर छोड़ गया। कुछ इसी तरह की खटास करनैलगंज विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत कंजेमऊ गांव के एक सम्भ्रांत परिवार में देखने को मिल रही है। जहाँ के निवासी शिवकुमार सिंह उर्फ संदीप सिंह पुत्र सरदार सिंह ग्राम कंजेमऊ ने अपने पूरे परिवार माता-पिता भाई आदि से अलग होकर अपना जीवन यापन करने की घोषणा कर दी है। संदीप सिंह द्वारा जिलाधिकारी गोण्डा को भेजे पत्र में कहा गया है कि वह अपने माता पिता व भाई आदि से अलग रहना प्रारम्भ कर चुका है और उसका परिवार से कोई वास्ता नहीं है। इतना ही नहीं पत्र में यह भी कहा गया है कि मेरे द्वारा किए गए कार्यों की जिम्मेदारी मेरी स्वयं की होगी जिससे उसके कुनबे का कोई लेना देना नहीं है। मैं स्वतंत्र रूप से जीवन यापन करना चाहता हूँ। बता दें कि संदीप सिंह का पूरा परिवार पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह का बहुत ही करीबी माना जा रहा है और वर्षो से उनका प्रबल समर्थक रहा है। जनचर्चा तो यह है कि संदीप सिंह का जुड़ाव इस विधानसभा चुनाव में परिवार के साथ न रहकर बल्कि भाजपा के साथ रहा है। जिसके चलते परिवार में इस अन्तर्कलह ने जन्म ले लिया। जो भी हो लेकिन संदीप सिंह द्वारा जिलाधिकारी गोण्डा को भेजे गये घोषणा पत्र को आमजन द्वारा चुनाव से ही जुड़ा माना जा रहा है। और आमजनमानस में तरह तरह की चर्चाओं का जन्मदाता है। कुछ लोग इसे कुछ दूसरी तरह से भी देख रहे हैं औऱ अलग मायने व मतलब निकाल रहे हैं।
Tags
Gonda