गोण्डा - बीते 11मार्च को जसप्रीत सिंह प्रबन्धक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया बडगांव द्वारा थाना को0 नगर पर सूचना दी गयी कि खाताधारक मोनू पुत्र सज्जन नि0 23/112 जानकी नगर आवास विकास कालोनी, गोण्डा आधार सं0 5250-7098-7470 द्वारा जनपद गोण्डा के कई बैंको में खाता खोला गया था तथा इस खाते के सम्बन्ध में साइबर पुलिस स्टेशन सेक्टर 4, डी एल एफ पी एच-5 आफिस गुड़गॉव, साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन पश्चिम बंगाल व थाना प्रभारी चाणक्यपुरी नई दिल्ली से उक्त खाते में धोखाधडी से रूपये के लेन-देन की सूचना प्राप्त हुई है। श्री जसप्रीत सिंह उपरोक्त की सूचना पर थाना को0 नगर में मु0अ0सं0-160/22, धारा 416,420 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। सूचना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा द्वारा प्र0नि0 को0 नगर, प्रभारी एस0ओ0जी0 व साइबर सेल को ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया था।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0, एस0ओ0जी0 व साइबर सेल की संयुक्त टीम ने आज दिनांक 15.03.2022 को उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित ठगी करने वाले गैंग के 04 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर गिरोह का पर्दाफाश किया गया।
अपराध का तरीका
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि वह सामान्य लोगो को 20 से 25 हजार रूपये का लालच देकर फर्जी रेंट एग्रीमेन्ट के आधार पर अपने आधार कार्डो में पता परिवर्तित करा लेते है उन आधार कार्ड की मदद से भिन्न-भिन्न बैंको में खाता खोलते है। हमारे गिरोह के अन्य सदस्य आनलाइन वेबसाइटो से प्राप्त लाइफ इंश्योरेंस कम्पनियों के एजेण्टों से वार्ता करके कस्टमर का डेटा (नाम, पता, मेल0आई0डी0 और सम्पर्क नम्बर) प्राप्त करते है। एजेण्ट से एकबार में 2 से 3 हजार कस्टमर की डिटेल प्राप्त हो जाती है। इसके बाद गिरोह के कुछ सदस्य जो कॉलसेन्टर के काम करने के अनुभवी होते है वो कस्टमर डिटेल में से इंश्योरेंस कम्पनी का एजेण्ट बनकर पॉलिसी प्रीमियम में छूट का लालच देकर अपने फर्जी एकाउन्ट को कम्पनी का बताकर कस्टमर द्वारा आनॅलाइन पैसा जमा करा लेते है तथा उन पैसों को ए0टी0एम0 कार्ड के माध्यम से भिन्न-भिन्न जनपदों के ए0टी0एम0/पेट्रोलपम्पों से पैसा निकाल लेते है तथा उस पैसों को गैंग के सभी सदस्यो द्वारा आपस में बांट कर अपने-अपने शौखों को पूरा करने में खर्च करते है।
इस गिरोह द्वारा वर्ष 2019 से अबतक जनपद वर्द्धमान प0बंगाल प्रान्त, चाणक्यपुरी दिल्ली व अन्य कई राज्यों/जनपदों के लोगो से इंश्योरेंस के नामपर लगभग 03 करोड रूपये की ठगी की जा चुकी है।
साक्ष्य के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में 419, 420 भादवि के साथ धारा 467,468, 471, 417,406, 120बी भादवि की बढोत्तरी की गयी है। पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने के निर्देश प्र0नि0 को0 नगर, प्रभारी एस0ओ0जी0 व सर्विलांस को दिए गए है तथा घटना में संलिप्त सभी अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही किए जाने का भी निर्देश क्षेत्राधिकारी सदर व प्र0नि0 को0 नगर को दिए गए साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजनमानस को संदेश दिया गया कि अपरचित फोन कॉल पर किसी भी व्यक्ति को अपना पर्सनल डेटा सांक्षा न करें तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा यह भी संदेश दिया गया कि जो भी गैंग जनपद में साइबर ठगी करने का दुस्साहस करेंगा उनके विरूद्ध गोण्डा पुलिस सख्त से सख्त कार्यवाही करेंगी। पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्साह वर्द्धन हेतु पुलिस टीम को 25,000 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
01. मोनू पुत्र सज्जन नि0 ग्राम भीख थाना जगतपुर जनपद रायबरेली।
02. शिवम सिंह पुत्र बृजेश सिंह नि0 पवारन पुरवा थाना डलमऊ जनपद रायबरेली।
03. सुमित अवस्थी पुत्र सुरजीत कुमार अवस्थी नि0 भीख थाना जगतपुर जनपद रायबरेली।
04. दिनेश सिंह पुत्र अम्बर सिंह नि0 पवारन पुरवा थाना डलमऊ जनपद रायबरेली।
बरामदगी
06़ बैंक खातो में 05 लाख रूपये फ्रीज कराया गया।
गिरफ्तार कर्ता टीम
01. प्र0नि0 को0 नगर पंकज कुमार सिंह मय टीम।
02. प्रभारी एस0ओ0जी0 सुनील कुमार मय टीम।
03. साइबर सेल टीम।
अभियुक्तों द्वारा विभिन्न खातो में प्राप्त की गयी फ्राड धनराशि
01. केनरा बैंक खाता सं0-110032400092 से प्राप्त धनराशि-1609295.75
02. इण्डियन ओवरसीज बैंक खाता सं0-267601000003782 से प्राप्त धनराशि-900006
03. पी0एन0बी0 बैंक खाता सं0-1864000109654387 से प्राप्त धनराशि-220459
04. आन्ध्रबैंक खाता सं0-202712010000278 से प्राप्त धनराशि-92816
05. बैंक ऑफ महाराष्ट्र खाता सं0-25052667740 से प्राप्त धनराशि-23203
06. सेन्ट्रल बैंक खाता सं0-5189664142 से प्राप्त धनराशि-2000
कुल धनरॉशिः- लगभग 28 लाख रूपये
Tags
Gonda