गोंडा - शासन द्वारा तीन चरणों में चलाये जाने हेतु प्रस्तावित ‘सघन मिशन इन्द्रधनुष -4.0’ अभियान के पहले चरण का आज जनपद में शुभारंभ किया जायेगा । इसके लिए स्वास्थ्य महकमे द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं । इस अभियान के तहत जिले भर में 2658 टीकाकरण सत्रों का आयोजन कर नियमित टीकाकरण से वंचित शून्य से दो वर्ष के 22,423 बच्चों और 8,310 गर्भवती महिलाओं का सम्पूर्ण टीकाकरण किये जाने का लक्ष्य विभाग द्वारा तय किया गया है ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरएस केसरी ने बताया कि अभियान को सफल बनाने हेतु विश्व स्वास्थ्य संगठन व यूनिसेफ के साथ मिलकर सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ जनपद व ब्लॉक स्तर पर समन्वय बैठक की गई है । अभियान के दौरान ज्यादा से ज्यादा बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किये जाने हेतु योजना तैयार कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं |
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी / नोडल अधिकारी डॉ जय गोविन्द ने बताया कि ड्यूलिस्ट के अनुसार जिले में शून्य से दो वर्ष तक के 22,423 बच्चे तथा 8,310 गर्भवती महिलाएं हैं, जो कोविड-19 या किसी अन्य कारण से नियमित टीकाकरण से वंचित रह गए हैं । इन बच्चों और महिलाओं के घर-घर जाकर आशा, एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वे कर सूची तैयार की गई है, जिनका मिशन इंद्रधनुष अभियान -4.0 के दौरान विशेष टीकाकरण सत्र लगाकर टीकाकरण किया जाएगा । सात मार्च से सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान का यह प्रथम चरण है । दूसरा चरण चार अप्रैल और तीसरा चरण दो मई से शुरू किया जाएगा । अभियान के दौरान शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों को बीसीजी, ओपीवी, पेंटावैलेंट, रोटावायरस, मीजल्स-रूबेला, विटामिन-ए, डीपीटी बूस्टर डोज, आईपीवी, पीसीवी का टीका एवं गर्भवती को टीडी का टीका लगाया जाएगा ।
टीटीएफ बैठक का हुआ आयोजन बैठक
शनिवार को सीएमओ कार्यालय के सभागार में एसडीएम सदर विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील टास्क फोर्स की हुई बैठक आहूत की गयी । बैठक में सात मार्च से शुरु हो रहे सघन मिशन इन्द्रधनुष -4.0 एवं आगामी 20 मार्च से प्रास्तवित पल्स पोलियो अभियान के सफल क्रियान्वयन पर चर्चा कर आवश्यक रणनीती बनाई गयी । एसडीएम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में आने वाले समस्त प्राथमिक विद्यालयों में टीकाकरण सत्र लगाया जाएगा, इस हेतु आवश्यक है कि विद्यालयों में टीकाकरण कर्मियों के बैठने की समुचित व्यवस्था हो और विद्यालय समय से खुल जाएं। उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि माइक्रोप्लान व इनकार परिवारों की सूची प्राप्त की जाए और कोटेदार व लेखपाल के माध्यम से इनकार परिवारों को मोबिलाईज कराकर उनका टीकाकरण कराया जाए । पोलियो कार्यक्रम आगामी 20 मार्च 2022 से प्रस्तावित है, जिसमें आईसीडीएस व शिक्षा समेत अन्य विभागों से सहयोग की अपेक्षा की जाती है।बैठक में डिप्टी सीएमओ डॉ टीपी जायसवाल, सीएचसी अधीक्षक पंड़री कृपाल डॉ पूजा जायसवाल, सीडीपीओ झंझरी डीके गौतम, सीडीपीओ शहर परियोजना अभिषेक दूबे, अर्बन मेडिकल ऑफिसर डॉ पीपी पाण्डेय, बीएमसी अश्वनी श्रीवास्तव, वीरेन्द्र पाण्डेय, सूर्यकांत शुक्ला, रवि सिंह व डब्ल्यूएचओ के कुलदीप श्रीवास्तव समेत अन्य लोग उपस्थित रहे ।
Tags
Gonda