करनैलगंज/गोण्डा - रविवार को उस समय हड़कम्प मच गया जब पता चला कि गांव के बाहर एक बाग में बकरी चराने गई दो नाबालिक बच्चियां गायब हो गयी हैं । मामले की सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बच्चियों की खोजबीन शुरू कर दी है। पूरा मामला कोतवाली करनैलगंज अन्तर्गत एक गांव से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि रविवार को बकरी चराने के लिये दो बच्चियां घर से निकली थीं जिसमें एक कि उम्र 15 तथा दूसरे की उम्र करीब 8 वर्ष है। बताया गया कि गाँव के बाहर एक बाग में बच्चियां बकरी चराते वक्त अचानक गायब हो गयीं। जिसकी सूचना परिजनों द्वारा कोतवाली पुलिस की दी गयी । सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने बच्चियों को बहला फुसलाकर ले जाना का मामला दर्जकर बच्चियों की खोजबीन के लिये पुलिस टीम लगा दिया है । मामले में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा बच्चियों की तलाश में पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं।
Tags
Gonda