गोण्डा - सरकार गठन होने के पहले ही करनैलगंज कोतवाली में तैनात आरक्षी चालक सुरेश यादव पर सपा का रंग चढ़ गया जिसका खामियाजस उसे अब भुगतना पड़ा। सुरेश यादव द्वारा सोशल मीडिया पर प्रदेश के मुख्यमंत्री के विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणी का मामला प्रकाश में आया जिसके संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली करनैलगंज की रिपोर्ट पर आरक्षी चालक सुरेश यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है । तथा पूरे प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी सदर को सौंप कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Tags
Gonda