ऑपरेशन शिकंजा- हत्या व दुष्कर्म के 2 अभियुक्तों को सश्रम आजीवन कारावास,व 40 हजार अर्थदण्ड

गोण्डा-अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर के निर्देशन व पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन शिकंजा’ जिसकी मॉनीटरिंग स्वयं पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा द्वारा प्राथमिकता से करते हुए प्रभावी पैरवी कराई गई जिसके फलस्वरूप हत्या व दुष्कर्म के 02 आरोपी अभियुक्त नीरज मिश्रा को सश्रम आजीवन कारावास व रु0 40 हजार के अर्थदण्ड व बाल अपचारी को 10 वर्ष के सश्रम करावास व रु0 40 हजार के अर्थदण्ड की सजा कराने में सफलता प्राप्त हुई ।   
उक्त अभियुक्तों ने थाना कटराबाजार क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी थी तथा शव को छुपा दिया था। जिसमे पुलिस द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत कर उक्त अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। मॉनिटरिंग सेल व थाना कटराबाजार के पैरोकार हे0का0 रूदल शर्मा द्वारा निरंतर की गई सशक्त व प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप उक्त अभियुक्तों को माननीय न्यायालय विशेष न्यायालय पाक्सो कोर्ट जनपद गोण्डा ने 01. सश्रम आजीवन कारावास, 02. 10 वर्ष का सश्रम कारावास व 40-40 हजार के अर्थदण्ड की सजा सुनाई है।  पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कटरा बाजार के पैरोकार को उत्साहवर्धन हेतु नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

अभियुक्तगणों का नाम पता-
01. नीरज मिश्रा पुत्र श्री राजेश कुमार मिश्रा नि0 मंगुरही थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।
02. बाल अपचारी नि0 मंगुरही थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग-
01.मु0अ0सं0- 234/16, धारा 376डी,302,201 भादवि  व 3/4 पॉक्सो ऐक्ट थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form