गोण्डा - अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर के निर्देशन व पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन शिकंजा’ जिसकी मॉनीटरिंग स्वयं पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा द्वारा प्राथमिकता से करते हुए प्रभावी पैरवी कराई गई जिसके फलस्वरूप गैंगेस्टर अजय अवस्थी को 03 वर्ष के सश्रम करावास व रु0 05 हजार के अर्थदण्ड की सजा कराने में सफलता प्राप्त हुई ।
अभियुक्त अजय अवस्थी को थाना को नगर पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। मॉनिटरिंग सेल व थाना को0 नगर के पैरोकार हे0 का0 हरेन्द्र प्रसाद द्वारा निरंतर की गई सशक्त व प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप उक्त अभियुक्त को माननीय न्यायालय ए0एस0जे0-5 विशेष न्यायाधीश गैंगेस्टर एक्ट जनपद गोण्डा ने 03 वर्ष के सश्रम करावास व रु0 05 हजार के अर्थदण्ड की सजा सुनाई है। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोतवाली नगर के पैरोकार को उत्साहवर्धन हेतु नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
*अभियुक्त का नाम पता-*
01. अजय अवस्थी पुत्र हीरालाल नि0 कुरासी थाना इटियाथोक जनपद गोण्डा।
*पंजीकृत अभियोग-*
01.मु0अ0सं0- 617/18, धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।
Tags
Gonda