करनैलगंज/गोण्डा - अक्सर सुर्खियों में रहने वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एक बार फिर गम्भीर आरोपों की वजह से चर्चा में आ गया है। यहाँ लम्बे अरसे से तैनात डॉ सुरेश चंद्रा पर गम्भीर आरोप लगाते हुये उन्हें हटाकर उनके खिलाफ जांच व कार्यवाही की मांग की गयी है। बता दें कि डॉ.सुरेश चंद्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अरसे से अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं, तथा इसके पूर्व में भी इनके प्राइवेट प्रैक्टिस की खबरें अखबारों में आ चुकी हैं। डॉ सुरेश चंद्रा पर कई गम्भीर आरोप लगाते हुए क्षेत्र के सौरभ वर्मा द्वारा एसडीएम को एक शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की गई है। शिकायती पत्र में सौरभ वर्मा द्वारा कहा गया है कि डा० सुरेश चन्द्रा विगत कई वर्षों से करनैलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। इनके द्वारा बड़ी अनियमिततायें बरती जा रही हैं। इनके द्वारा अस्पताल में प्राइवेट व्यक्तियों को रखकर अवैध रूप से धन उगाही करायी जा रही है। इनके द्वारा सरकारी दवाइयों को बेंच दिया जाता है तथा मरीजो को बाहर की दवायें लिखी जाती हैं। इतना ही नहीं डॉ सुरेश चंद्रा पर अस्पताल में माफिया प्रकृति के लोगों को रखने व अधिक धनराशि लेकर फर्जी मेडिकल करने का भी गम्भीर आरोप लगाया गया है। शिकायती पत्र में अवैध धन उगाही के कारण अस्पताल में बिना सुविधा शुल्क के किसी मरीज को कोई सुविधा न मिलने व पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था को अपने भ्रष्टाचार के चंगुल में फँसा कर रखने का भी डॉ पर आरोप लगा है। इसी के साथ अस्पताल में बैठकर इलाज के बजाय अपने कमरे पर बैठकर प्राइवेट फीस वसूलने जैसे गम्भीर आरोप लगाये गये हैं। एसडीएम को दिये गये शिकायती पत्र में सौरभ वर्मा द्वारा उपरोक्त गभीर आरोपों की झड़ी लगाते हुये कहा गया है कि क्षेत्र की जनता इनके कृत्य से त्रस्त है। ऐसी परिस्थितियों में डॉ.सुरेश चंद्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से हटाकर उनके कारनामो की जांच कराकर कार्यवाही करना नितांत आवश्यक है। मामले में एसडीएम हीरालाल का कहना है कि मामला देखवा रहा हूँ, हम केवल जांच कर सकते हैं कार्यवाही तो विभाग को करनी है। वहीं डॉ. सुरेश चंद्रा ने सौरभ वर्मा द्वारा लगाये गये सभी आरोपों को निराधार,निरर्थक व राजनीति से प्रेरित बताया है। सही क्या है और गलत क्या है यह तो जाँच के बाद ही पता चल सकेगा।
Tags
Gonda