परसपुर/गोंडा - पूर्व मंत्री और सपा प्रत्याशी योगेश प्रताप सिंह पर प्रशासन द्वारा आचार संहिता का मुकदमा दर्ज कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक करनैलगंज विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी योगेश प्रताप सिंह की अगुवाई में परसपुर क्षेत्र में रविवार को बगैर अनुमति के निकाली गयी बाइक रैली को संज्ञान में लेकर प्रशासन द्वारा परसपुर थाने में आचार संहिता के उलंघन का केस दर्ज कराया गया है। मामले में पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह और उनके समर्थकों पर प्रशासन से बगैर अनुमति लिये बाईक रैली निकालने का आरोप लगाया गया है।
Tags
Gonda