मजबूत राजनैतिक पृष्ठभूमि से जुड़ी त्वरिता सिंह देंगी दिग्गजों को टक्कर

गोण्डा - कांग्रेस ने भले देर आये दुरुस्त आये की तर्ज पर फैसला लिया हो लेकिन तरबगंज विधानसभा क्षेत्र में पार्टी  द्वारा एक शिक्षित व राजनीतिक पृष्ठभूमि से जुड़ी तेजतर्रार महिला को मैदान में उतार कर राजनीतिक खेमे में खलबली मचा दी है। बताते चलें कि विगत 4 दिन पूर्व कांग्रेस पार्टी के द्वारा तरबगंज से गैर कांग्रेसी मानी जाने वाली सरिता पांडे को अपना प्रत्याशी घोषित किया गया था जिसको लेकर पार्टी में उसी समय से अंर्तकलह ने जन्म ले लिया था और टिकट के स्थानीय दावेदारों में नाराजगी चल थी और हुआ भी वही जिसको लेकर लोग आशंकित थे आखरी वक्त में सरिता पांडेय ने भाजपा का दामन थामते हुए सबको आश्चर्यचकित कर दिया तब बगैर विलंब किए पार्टी द्वारा बड़ी ही सूझबूझ के साथ कांग्रेस में शुरू से ही राजनीति कर रहे निशांत सिंह बिसेन की पत्नी त्वरिता सिंह जो एक शिक्षित महिला हैं तथा एम०ए०अंग्रेजी व बीएड डिग्री धारक हैं को टिकट दे दिया।निर्विवाद, ईमानदार, सरल व स्वच्छ छवि के लिए जाने-जाने वाले इनके पति कांग्रेसी नेता निशांत सिंह बिसेन की राजनीतिक पृष्ठभूमि भी स्थानीय प्रत्याशियों पर भारी पड़ सकती है । आपको बताते चलें कि निशांत सिंह के बाबा शीतला प्रसाद सिंह उर्फ शितलू बाबा इसी तरबगंज विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रह चुके हैं । संबंधों को खंगाला जाए तो इनके नाना पारसनाथ सिंह दो बार विधायक रह चुके हैं तथा इनके मामा जटाशंकर सिंह भी नानपारा बहराइच से चार बार विधानसभा के सदस्य रहे हैं। तरबगंज विधानसभा से त्वरिता सिंह का टिकट फाइनल होने के बाद राजनैतिक गलियारों में बदले समीकरण को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form