प्रख्यात आयुर्वेदाचार्य व सुश्रुत आरोग्यधाम के संस्थापक डॉ देवेश को मिला बड़ा सम्मान



गोण्डा- जिले  में जन्म लेकर देश व विदेश में आयुर्वेद विशेषज्ञ व रिलैक्सेशन थेरेपी के जन्मदाता तथा सुश्रुत आरोग्यधाम,लखनऊ के डॉ देवेश श्रीवास्तव को मुख्य अतिथि के रूप में गोण्डा डॉक्टर्स एसोसिएशन व भारत की आयुर्वेद कम्पनी राजस्थान औषधि के द्वारा शुक्रवार को उत्कृष्ट कार्यों हेतु लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया । बताते चलें कि करीब 40 वर्षों से हानिकारक दवाओं से बचाकर आयुर्वेद पंचकर्म व अपने द्वारा विकसित चिकित्सा पद्धति जिसके लिए इन्हें इसके पूर्व में महामहिम राज्यपाल व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। डॉ. श्रीवास्तव के द्वारा डायबिटीज, अर्थराइटिस,पार्किंसन,न्यूरो,लिवर, किडनी, सेक्स,अनिद्रा,स्त्री-पुरुष रोग सम्बन्धी सुश्रुत आरोग्य धाम, 3/63 विराम खंड, गोमतीनगर लखनऊ में संचालित इस प्रणाली द्वारा विकसित पहला अस्पताल है।

शीघ्र खुल सकती है गोंडा में शाखा



शुक्रवार को गोण्डा स्थित होटल सेकेण्ड वाइफ में आयोजित डॉक्टर्स सम्मान समारोह में उक्त जानकारी को देते हुए गोंडा डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. बी.पी. मौर्य व राजस्थान औषधि के अधिकारी श्रीप्रकाश घोष ने यह जानकारी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताई।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form