करनैलगंज/गोण्डा - एक तरफ आदर्श आचार संहिता व कोविड प्रोटोकॉल के दृष्टिगत प्रशासन द्वारा धरना-प्रदर्शन पर पूर्णतयः रोक लगाने की बात कही जा रही है और कानून को हाथ मे लेने वालों पर कड़ी कार्यवाही का भय दिखाया जा रहा है,तो वहीं दूसरी तरफ धरना प्रदर्शन का क्रम भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अभी बीते मंगलवार को सपा भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुये विवाद के बाद अपने समर्थकों के पक्ष में भाजपा प्रत्याशी अजय सिंह ने कोतवाली गेट पर भारी संख्या में पहुंचकर धरना दिया तो गुरुवार को आम आदमी पार्टी प्रत्याशी विशाल सिंह अस्पताल चौराहे पर पुलिस प्रशासन ज्यादती का आरोप लगाकर धरने पर बैठ गये। आम आदमी पार्टी प्रत्याशी विशाल सिंह के वाहन में अनाधिकृत रूप से पोस्टर पाये गये। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। बता दें कि अस्पताल तिराहे पर पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान विशाल सिंह की स्कार्पियो गाड़ी में करीब 8000 पोस्टर पाये गये,जिसमें प्रिंटर का नाम नहीं था। जिस पर पुलिस ने विधिक कार्यवाही शुरू कर दिया। पुलिस पर अपने साथ ज्यादती का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करते हुये वह अपने साथियों के साथ धरने पर बैठ गये। धरने की सूचना पर एसडीएम हीरालाल,सीओ मुन्ना उपाध्याय और प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह मौके पर पहुंच गये। मामले में एसडीएम हीरालाल का कहना है कि आम आदमी पार्टी प्रत्याशी के वाहन में करीब 8000 हजार अनाधिकृत पोस्टर मिले हैं,कार्यवाही की जा रही है। वहीं प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी प्रत्याशी विशाल सिंह व उनके समर्थकों द्वारा नियम विरुद्ध कार्य किया गया है। वाहन को सीज कर उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन तथा सरकारी कार्य मे बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Tags
Gonda