ईवीएम वीवीपैट की सीलिंग का कार्य शुरू डीएम ने टामसन पहुंचकर सीलिंग कार्य का लिया जायजा

गोण्डा - जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 उज्ज्वल कुमार ने टामसन इंटर कालेज में पहंुचकर विधानसभावार की जा रही ईवीएम सेटिंग एवं सीलिंग कार्य का निरीक्षण किया तथा वहां पर उपस्थित भारत निर्वाचन आयोग के इंजीनियर्स एवं रिटर्निंग आफीसरों को निर्देश दिए कि आयोग की गाइड लाइन के अनुसार ईवीएम, वीवीपैट आदि की सेटिंग कराना सुनिश्चित करें तथा यह देख लें कि सीलिंग में कोई कमी न रहे अथवा गल्ती से भी गड़बड़ी न होने पाए।
 उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि 19 फरवरी तक ईवीएम की सेटिंग व सीलिंग का कार्य टामन कालेज में सम्पन्न होगा जिसमें विधानसभा 295-मेहनौन के 452 बूथों के सापेक्ष 558, 296-गोंडा के 429 बूथों के सापेक्ष 558, 297-कटरा बाजार 458 बूथों के सापेक्ष 596, 298-कर्नलगंज के 391 बूथों के सापेक्ष 509, 299-तरबगंज के 429 बूथों के सापेक्ष 549, 300-मनकापुर के 386 बूथों के सापेक्ष 500 तथा 301-गौरा के 379 बूथों के सापेक्ष 493 ईवीएम सहित कुल 3793 ईवीएम की सीलिंग कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि 30 प्रतिशत अतिरिक्त ईवीएम, वीवीपेट आदि को रिजर्व में तैयार रखा जाएगा ताकि मतदान के दिन खराब होने की सूचना पर तत्काल खराब मशीन या वीवीपैट को बदला जा सके।
  ईवीएम सेटिंग एवं सीलिंग का निरीक्षण करने के पहले डीएम ने एलबीएस पीजी कालेज में मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण के दूसरे प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण किया तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कार्मिकों से ईवीएम, वीवीपैट, टेण्डर वोट, चुनौती वोट आदि के बारे में पूछा तथा स्वयं बताया भी। उन्होंने सभी कार्मिकों से कहा कि मतदान की हर प्रक्रिया को बारीकी से ध्यान लगाकर सीख लें तथा ईवीएम, वीवीपैट आदि की भौतिक ट्रेनिंग कर लें जिससे उन्हें मतदान के दौरान कोई कठिनाई न हो। इस दौरान डीसी मनरेगा द्वारा डीएम को अवगत कराया गया कि प्रशिक्षण के लिए आने वाले 167 कार्मिकों को कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
निरीक्षण के दौरान एडीएम सुरेश कुमार सोनी, सभी रिटर्निंग आफिसर, सभी सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जंगजीत वर्मा, डीसी मनरेगा संत कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, मुख्य नियंता/प्रभारी प्राचार्य एलबीएस डा0 जितेन्द्र सिंह व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form