परसपुर - सपा जीती तो रमजान के सर बंधेगा सेहरा - बृजभूषण शरण सिंह

परसपुर/ गोण्डा -  करनैलगंज विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत परसपुर स्थित महाकवि तुलसी दास विद्यालय में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा द्वारा आयोजित चिंतन सभा में पार्टी उम्मीदवार अजय सिंह के समर्थन में आये कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बड़ी बात कही। सांसद ने आयोजित सभा को संबोधित करते हुये कहा कि आप लोग याद रखना यदि आप मेरे कार्यकर्ता बंधुओं चुनाव जिताओगे आप और हराओगे आप। लेकिन अगर समाजवादी पार्टी जीत गयी तो आपका नाम नही लिखा जायेगा बल्कि सेहरा रमजान के सर पर बंधेगा। उन्होंने दुबारा दोहराते हुये कहा कि किसी तिवारी के सर पर या ठाकुर के सर पर नही बंधेगा, सेहरा अगर कहीं बंधेगा तो रमजान के सर पर बंधेगा। और जैसे सेहरा बंधेगा रमज़ान तो खुश होगा पाकिस्तान और हारेगा हिंदुस्तान। आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मौजूद कार्यकर्ताओं से भाजपा प्रत्याशी अजय सिंह को जिताने की अपील की।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form