गोण्डा - नवाबगंज थानाक्षेत्र अन्तर्गत नाथू भगत पुुुरवा परसापुुुर गाँव मे बालिका का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मिल रही जानकारी के मुताबिक एक गांव की सत्रह वर्षीय दलित लड़की की लाश मिली है । फोरेेंसिक व एसओजी टीम छानबीन में लगी है। परिजनों के मुताबिक शुक्रवार की रात्रि में करीब आठ बजे लडक़ी शौच के लिये निकली थी। देर तक उसके घर वापस न लौटने पर ढूंढने पर घर से कुछ ही दूरी यूकीलिप्टिस के बाग में उसका शव मिला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उसके शरीर पर नोंच खसोट के निशान दिखाई दे रहे थे। शरीर की हालत देखकर दुष्कर्म की भी आशंका जतायी जा रही है। फिलहाल घटना की हकीकत जानने के लिये जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही तथा पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार मिश्रा ने मौके पर पहुँचकर परिजनों से मुलाकात कर जानकारी ली।और मातहतों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। एसपी ने बताया कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जायेेगा।
Tags
Gonda