पुलिस की बड़ी कार्यवाही, कई घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोर योजना बनाते गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत चोरो/लूटेरों/नकबजनों/वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने एवं चोरी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण के लिए समस्त प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिये थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना नवाबगंज पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।
आज दिनांक 15.02.2022 को थाना नवाबगंज पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर लूट/चोरी की योजना बनाते समय 03 शातिर चोर-कृष्ण कुमार उर्फ करिया, 02. मैनू उर्फ राम नयन निषाद, 03. छोटू निषाद को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 03 अदद तमंचा मय कारतूस, सोने चांदी के आभूषण, 01 अदद मोबाइल, 3000 रू0 नगद व नकबजनी करने के उपकरण बरामद किया गया। बरामद अभूषणों, नगदी व पैसो के बारे में कड़ाई से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त अभियुक्तों ने दिनांक 11/12.11.2021 की रात्रि थाना वजीरगंज क्षेत्र के सोनवर्षा गांव के एक घर से, दिनांक 11/12.02.2022 की रात्रि थाना वजीरगंज क्षेत्र के दुर्गापुर पचौनी के एक घर से तथा दिनांक 8/9.09.2021 की रात्रि थाना नवाबगंज क्षेत्र के बावपुरवा भोपत के एक घर से चोरी किया था। पकड़े गए अभियुक्त शातिर अपराधी है तथा इनका बडा अपराधिक इतिहास भी है। अभियुक्तगणों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गयी।

*गिरफ्तार अभियुक्तगणः-*
01.कृष्ण कुमार उर्फ करिया पुत्र राम किशुन निषाद नि0 हतवा मौजा ग्राम नवाबगंज गिर्द थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।
02. मैनू उर्फ राम नयन निषाद पुत्र सीताराम नि0 हतवा मौजा ग्राम नवाबगंज गिर्द थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।
03. छोटू निषाद पुत्र रामचन्दर नि0 हतवा मौजा ग्राम नवाबगंज गिर्द थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।

*पंजीकृत अभियोगः-*
01. मु0अ0सं0-77/22, धारा 398,401 भादवि थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।
02. मु0अ0सं0-78/22, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।
03. मु0अ0सं0-79/22, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।
04. मु0अ0सं0-80/22, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।
05. मु0अ0सं0-81/22, धारा 41,102 सीआरपीसी, 411 भादवि थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।

*अनावरित अभियोगः-*
01. मु0अ0सं0-295/21, धारा 457,380,411 भादवि थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।
02. मु0अ0सं0-388/21, धारा 457,380,411 भादवि थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा।
03. मु0अ0सं0-42/22, धारा 457,380,411 भादवि थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा।

*बरामदगीः-*
01. पायल व बिछुआ कटे हुए सफेद धातु लगभग 100 ग्राम।
02. 01 अदद पाजेब सफेद धातु, 02 अदद टीके पीली धातु। 
03. 03 कान के कुण्डल, 02 मंगल सूत्र लाकेट पीली धातु।
04. 02 अदद कान की बाली पीली धातु।
05. 01 अदद नाक की कील पीली धातु।
06. 3000 रू0 नगद।
07. 01 अदद मोबाइल।
08. 03 अदद तमंचा 12 बोर मय 03 अदद जिन्दा कारतूस।
09. नकबजनी करने के उपकरण।

*गिरफ्तार कर्ता टीमः-*
प्र0नि0 संतोष कुमार सिंह थाना नवाबगंज मय टीम।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form