गोण्डा - जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर स्वीप कार्यक्रमों के तहत विभिन्न विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रभारी अधिकारी स्वीप जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि भारतीय इंटर कॉलेज कटरा बाजार में छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता की रंगोली बनाई गई तथा स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसके साथ ही गल्ला मंडी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आपूर्ति विभाग द्वारा गैस सिलेंडरों पर मतदान करने की अपील के स्टीकर लगवाए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रमों में अभिभावकों तथा बच्चों को मतदान के महत्व के बारे में बताया गया तथा अपील की गई इस बार विधानसभा चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इस अवसर पर संस्थान के छात्र-छात्रों एवं अभिभावकों ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ दोहराते हुए कहा कि हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
कार्यक्रम में अभिभावकों तथा छात्र-छात्राओं को बताया गया भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए, क्योंकि भारत के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है। इसलिए हर व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है। भारत में जितने भी चुनाव होते है, उनको निष्पक्षता से संपन्न कराने की जिम्मेदारी भारत निर्वाचन आयोग की होती है।
Tags
Gonda