पागल कुत्ते ने अपने ही बच्चे पर कर दिया हमला, डॉक्टरों ने बचाया
करनैलगंज गोण्डा। एक पागल कुत्ते ने अपने ही बच्चों पर हमला कर दिया। जिससे वह नवजात गंभीर रूप से घायल हो गया, सीएचसी अधीक्षक ने अपने खर्च से उसकी जान बचाई है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलधमऊ के अधीक्षक संत प्रताप वर्मा का मानवीय चेहरा दिखाई दिया है। गुरुवार की सुबह हलधरमऊ सीएचसी परिसर में एक पागल कुत्ते ने अपने ही नवजात बच्चों पर हमला कर घायल कर दिया। घटना की जानकारी सीएचसी अधीक्षक को मिलते ही उन्होंने तत्काल वेटनरी डॉक्टर से संपर्क किया, पशुचिकित्सालय में एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध ना होने पर उन्होंने अपने खर्च से वैक्सीन मंगाकर सभी नवजात कुत्ते के बच्चों को लगवाया तथा अन्य ट्रीटमेंट करवाया। इस मौके पर पर्यवेक्षक राहुल कुमार, अभिषेक त्रिपाठी, राम उजागर ओझा, संतोष आदि मौजूद रहे।
Tags
Gonda