गोण्डा - मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण से गैरहाजिर रहने वाले 18 कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन के साथ ही एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही की जा रही है।
प्रभारी अधिकारी कार्मिक/सीडीओ शशांक त्रिपाठी ने बताया कि एलबीएस पीजी कालेज में मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण शुरू हुआ है जिसमें तीसरे दिन 09 शिक्षकों सहित कुल 18 कार्मिक अनुपस्थित रहे, जिनके खिलाफ निलंबन के साथ ही एफआईआर दर्ज कराने के आदेश जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिए गए हैं। इसी प्रकार प्रशिक्षण में 03 कर्मचारी विलम्ब से आए जिनका का प्रशिक्षण आगामी 23 फरवरी को कराया जाएगा।
Tags
Gonda