गोण्डा- वर्षो से आम आदमी पार्टी की सेवा करते हुये पार्टी को लम्बा समय देने वाले अभिषेक गोस्वामी के आम आदमी पार्टी छोड़ने पर समाजवादी पार्टी ने उन्हें अहम दायित्व सौंपा है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति पर तथा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के निर्देश पर करनैलगंज तहसील क्षेत्र के भितिहा गाँव निवासी अभिषेक गोस्वामी को समाजवादी युवजन सभा की राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव नामित किया गया है। उक्त मनोनयन युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरि द्वारा किया गया है। अभिषेक गोस्वामी के प्रदेश सचिव मनोनीत होने पर अवधराज गोस्वामी एडवोकेट, प्रिंस कुमार,शिवाकांत गोस्वामी एडवोकेट,विजय बाबा,दिलीप गोस्वामी समेत अन्य तमाम समर्थकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।
Tags
Gonda