गोण्डा - करनैलगंज के विधायक कुंवर अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया की तवियत खराब होने पर उन्हें लखनऊ स्थित मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहाँ डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। मिल रही जानकारी के मुताबिक उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार है। लल्ला भैया के स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी मिलने पर उनका हाल चाल जानने के लिये सपा नेता संतोष तिवारी व पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह ने मेदांता हॉस्पिटल पहुँचकर उनका हाल जाना। इस दौरान दोनों नेताओं ने विधायक लल्ला भैया के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की तथा परिवार का मनोबल बढ़ाया। सोशलमीडिया के माध्यम से लल्ला भैया के तवियत खराब होने की सूचना मिलने पर उनके समर्थकों समेत सभी क्षेत्रवासियों द्वारा उनके सीघ्र स्वस्थ होने की कामना की जा रही है।
Tags
Gonda