करनैलगंज/गोण्डा - आगामी 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के मतदान में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को जिताने के लिये कैसरगंज सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुये भाजपा प्रत्याशी अजय सिंह को जिताने की अपील की। राजा व रियासत पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के पहले ही रियासत खत्म हो गयी थी,अब लोकतंत्र है जनता स्वतंत्र है। आतंकवाद व विपक्षियों पर निशाना साधते हुये सचेत किया कि यदि बीर अब्दुल हमीद व अब्दुल कलाम बनाओगे तो पूजेंगे और यदि कसाब बनाओगे तो दुर्दशा होगी। सोमवार को क्षेत्र के सरयू डिग्री कालेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी अजय सिंह,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रामजीलाल मोदनवाल,नीरज मौर्या, परमेश्वर सिंह,अशोक सिंह, जिला पंचायत सदस्य,विवेक सिंह,गुड्डू मसौलिया,नेहा सिंह,कन्हैयालाल वर्मा,अन्नू बाबा,श्याम किशोर मिश्रा,अनूप मिश्रा,संजय यज्ञसैनी,शत्रोहन सिंह, रामतेज गौतम,अनूप गोस्वामी सहित अन्य तमाम लोग रहे।
Tags
Gonda