करनैलगंज/ गोंडा - "जाको राखे साइयां मार सके ना कोय" की कहावत आज उस समय चरितार्थ हुई जब कर्नलगंज लखनऊ हाईवे स्थित ब्रह्मचारी स्थान के पास श्रद्धालुओं को लेकर जा रहे हैं एक ट्रैक्टर ट्राली को अनियंत्रित डंपर ने टक्कर मार दी और ट्रैक्टर व डंपर में टकराव इतना जोरदार था कि ट्रैक्टर का अगला हिस्सा एकदम चकनाचूर हो गया लेकिन ट्रैक्टर पर चालक व उसके बगल तथा ट्राली में बैठे लोगों को खरोच तक नहीं आई और सब लोग सकुशल सुरक्षित बच गए जबकि ट्राली खचाखच भरी थी। दुर्घटना 11 बजे के आस पास की बताई जा रही है। मिल रह जानकारी के मुताबिक कोतवाली देहात के अंतर्गत सालपुर से श्रद्धालुओं का जत्था कोटवाधाम से दर्शन करके लौट रहा था। तभी यह दुर्घटना घटी दुर्घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज प्रदीप कुमार सिंह उनकी पूरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे
Tags
Gonda