गोण्डा - बुधवार को घने कोहरे के कारण श्रद्धलुओं से भरी एक बस सामने से आ रही ट्रक से टकरा गयी जिसमें 22 लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुँची पुलिस ने उन्हें अस्पताल भेजवाया। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह करीब सवा 7 बजे वजीरगंज क्षेत्र अंतर्गत डुमरियाडीह *बनघुसरा) स्थित पेट्रोल पम्प के पास एक बस जो श्रद्धालुओं से भरी थी, प्रयागराज से स्नान करके गोंडा की तरफ आ रही थी इसी बीच एक ट्रक जो गोंडा से नवाबगंज की तरफ जा रहा था घने कोहरे में दोनों वाहनों में आमने-सामने टक्कर हो गयी। दुर्घटना की सूचना पर वजीरगंज थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह द्वारा मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 22 घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया गया जिनका वहाँ इलाज जारी है।उक्त दुर्घटना में विक्रम पुत्र मेहीलाल उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम-पकड़ी मारूजी थाना कौड़िया जनपद गोंडा,
अंकित पुत्र लल्लन उम्र 16 वर्ष निवासी उपरोक्त
उर्मिला पत्नी रामगोपाल निवासी उपरोक्त
ज्योति पुत्री रामगोपाल 8 वर्ष निवासी उपरोक्त
शिवा पुत्र रामगोपाल उम्र 3 वर्ष निवासी उपरोक्त
महादेव वर्मा पुत्र भगवती प्रसाद निवासी-मोहल्ला गंज चौराहा थाना-खरगूपुर ,जनपद गोंडा
प्रीति वर्मा पुत्री माधवराम निवासी उपरोक्त
कृष्ण कुमार मिश्रा पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी-पकड़ी मारुति,थाना-कौड़िया जनपद-गोंडा
इंद्रावती पत्नी रामस्वरूप उम्र 60 वर्ष निवासी-पकरेठा ,थाना-कौड़िया जनपद - गोंडा
वीरू पुत्र हरिद्वार उम्र 60 वर्ष निवासी -पकड़ी मारूजी थाना-कौड़िया, जनपद-गोंडा
माधवराम पुत्र चेतनारायण निवासी-कछौवा गडरियन पुरवा, थाना-कौड़िया, जनपद-गोंडा
कैलाश पुत्र रामलोचन स्त्री उम्र 57 वर्ष निवासी-गन वरिया तुलसीपुर देहात, थाना-नगर,जनपद -बलरामपुर
घनश्याम पुत्र गया प्रसाद उम्र 45 वर्ष निवासी-गोसाई पुरवा,थाना-खरगूपुर जनपद- गोंडा
जोखूराम पुत्र रामसमुझ उम्र 35 वर्ष निवासी -गडरियन पुरवा थाना-कौड़िया जनपद -गोंडा
राम गोपाल पुत्र माधवराम उम्र 8 वर्ष निवासी उपरोक्त
गया प्रसाद उर्फ पिल्लू पुत्र गुलाब गिरी उम्र 80 वर्ष निवासी-गोसाई पुरवा चौहटा,थाना-खरगूपुर,गोंडा
सहित कुल 22 लोग घायल हुए
Tags
Gonda