गोण्डा - आज टीईटी परीक्षा का पेपर लीक होने की भ्रामक सूचना सोशल मीडिया पर प्रसारित करने वाले शिवपाल सोनी नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ डीएम के आदेश पर गोंडा कोतवाली नगर में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
डीएम मार्कंडेय शाही ने बताया कि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा सूचना दी गई कि शिवपाल सोनी नाम के व्यक्ति द्वारा ट्विटर पर यह मैसेज प्रसारित किया गया है कि टीईटी परीक्षा का पेपर लीक हो गया है। मामले की छानबीन करने पर पाया गया कि सूचना पूरी तरह से निराधार और भ्रामक है। डीएम के आदेश पर फर्जी अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली नगर में एफआईआर दर्ज करा कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
Tags
Gonda