आँगनवाड़ी का रजिस्टर व अन्य सामग्री की हुई चोरी,पुलिस से शिकायत

करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत कंजेमऊ मैं ही आंगनबाड़ी केंद्र कंजेमऊ में रखे रजिस्टर आदि सामानों की चोरी हो जाने की शिकायत पुलिस से की गयी है। शिकायतकर्ता सुनीता मौर्य ने बताया कि वह ग्राम कंजेमऊ में कार्यकर्ती के पद पर कार्यरत है, आंगनबाड़ी केंद्र से संबंधित बच्चों का वजन करने वाले दो मशीन तथा अभिलेख ग्राम सभा में स्थित केंद्र पर रखा हुआ था जिसमें जनवरी 2017 से अब तक 18 जनवरी 2022 तक गर्भवती धात्री, 7 माह से 3 वर्ष हुआ 3 से 6 वर्ष उपस्थित एवं राशन वितरण व स्टाक पंजिका एवं आंगनबाड़ी केंद्र तृतीय  का रजिस्टर आदि (जो मई 2021 तक का चार्ज सुनीता सेकंड के पास था) तथा जून 2021 से आंगनवाड़ी कार्यकर्ती सरस्वती देवी प्रथम के पास है का अभिलेख 7 माह से 3 वर्ष 3 से 6 वर्ष का गर्भवती छात्री उपस्थित एवं वितरण व स्टाक पंजिका 18 /01/2022 को अज्ञात चोर ताला तोड़कर उठा ले गये। बताया गया कि, कार्यकत्री सुनीता 18/01/2022 को अहिरन पुरवा में ही ड्यूटी करके शाम 4:00 बजे वापस लौट रही थी तभी केंद्र का ताला टूटा वह देखकर प्रधान को  सूचना दी तथा गांव के लोगो को भी दिखाया। जिसके बाद घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form