करनैलगंज/गोण्डा। खेत में जानवर हांकने की बात को लेकर ग्राम प्रधान व उनके गुर्गों ने एक निर्दोष व्यक्ति की पिटाई कर दी, वादी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है।
मामला कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत फतेहपुर कोटहना के मजरा झिंगही से जुड़ा है। उक्त ग्राम निवासी गुल्ले पुत्र सरजू प्रसाद द्वारा कोतवाली में दर्ज कराये गये एफआईआर में कहा है कि शनिवार की शाम खेत मे जानवर हांकने की बात को लेकर गांव के ही रामनाथ पुत्र गंगाराम, बब्लू पुत्र रामदास, देशराज पुत्र रामनाथ संयुक्त रूप से वादी से गाली गलौज करने लगे, मना करने पर वादी पर हाथापाई से जमकर प्रहार कर दिया जिससे वह चोटिल हो गया। वादी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने विपक्षीगणों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया है।