गोण्डा - सीएचसी पर नसबंदी के बाद एक महिला मरीज की इलाज के दौरान मौत का मामला सामने आया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर विधिक कार्यवाही की बात कही जा रही है। अब सवाल यह उठता है कि महिला की मौत नसबन्दी में लापरवाही से हुई या किसी अन्य वजह से यह बड़ी जाँच का विषय बन गया है। पूरा मामला कटरा बाजार सीएचसी से जुड़ा है जहाँ पर विगत बुधवार को एक नसबंदी कैंप का आयोजन किया गया था। उक्त नसबन्दी शिविर में आई क्षेत्र के चांईपुरवा शाहजोत गांव निवासी 27 वर्षीय फूलमती पत्नी माधवराज की नसबन्दी ऑपरेशन के बाद अचानक हालत बिगड़ गयी और उस मरीज को आनन फानन में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन इलाज के दौरान बुधवार देर शाम उसकी मौत हो गयी। अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि महिला की मौत नसबन्दी ऑपरेशन में लापरवाही से हुई ऑपरेशन से पूर्व उसकी सभी आवश्यक जांचे हुई या नहीं या उसकी मौत किसी अन्य कारणों से हुई यह प्रश्न लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। मामले में अधीक्षक सुजीत मौर्य का कहना है कि आयोजित शिविर में कुल 21 मरीजो का ऑपरेशन डॉ दीपमाला द्वारा किया गया था। जिसमें फूलमती की तवियत ऑपरेशन के बाद बिगड़ने पर उसे जिलाचिकित्सालय भेजा गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट मिलने ही मृत्यु के कारणों का पता चल सकेगा।
Tags
Gonda