अपराधियों को कड़ा संदेश,तो जनता को निर्भीकता से मतदान करने का आवाहन

पुलिस अधीक्षक ने करनैलगंज बाजार में दुकानदारों, राहगीरों, बच्चों व युवाओं को मास्क वितरित कर कोविड-19 के नियमों का पालन करने की अपील भी की

विधान सभा चुनाव -करनैलगंज में चुनाव सम्बन्धी अभिलेखों को चेककर सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
महिला मतदान केन्द्रों के रूप में चिन्हित क्रिटिकल/वर्नेबल मतदान केन्दों का महिला प्र0नि0 के साथ भ्रमण कर किया भौतिक सत्यापन

करनैलगंज/गोण्डा - गुरुवार को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत पैरामिलिट्री फोर्स व भारी पुलिस बल के साथ थाना करनैलगंज के मिश्रित आबादी क्षेत्र .कस्बा करनैलगंज में फ्लैग मार्च किया गया फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधीक्षक ने आदर्श आचार संहिता एवं कोविड-19 की गाइडलाइन का पूर्णतया पालन करने तथा शांतिपूर्ण मतदान करने का संदेश दिया साथ ही चुनाव में गड़बड़ी पैदा करने वाले व शांति व्यवस्था खराब करने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी। पुलिस अधीक्षक ने फ्लैग मार्च कर जहां आम जनमानस के साथ संवाद स्थापित कर सुरक्षा की भावना का एहसास कराया तो वही दुकानदारों, राहगीरों, बच्चों व युवाओं को मास्क वितरित कर मास्क व सेनीटाइजर का हरदम प्रयोग करने तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील भी की, साथ ही यह भी बताया की मतदान को सकुशल व शांतिपूर्ण संपन्न कराने की पूरी तैयारी कर ली गई है, चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद रहेगी। पैरामिलिट्री फोर्स की मदद से हर पोलिंग बूथ पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी किसी तरह से असामाजिक तत्वों को चुनावी प्रक्रिया के आसपास फटकने नहीं दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने पुरुष/महिला/युवा मतदाताओं को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से मतदान करने हेतु प्रोत्साहित भी किया तत्पश्चात थाना करनैलगंज में चुनाव सम्बन्धी अभिलेखों को चेककर थाना परिसर में समस्त अधि0/कर्मचारियों के साथ मीटिंग कर चुनाव सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही हल्का प्रभारी/बीट आरक्षियों से चिन्हित संवेदनशील मतदान स्थलों/बूथों की जानकारी प्राप्त की तथा संतोषजनक जानकारी देने वाले हल्का प्रभारी/बीट आरक्षियों को प्रोत्साहित भी किया व सही जानकारी न रखने वाले हल्का प्रभारी/बीट आरक्षियों को कड़ी फटकार भी लगाई तथा चुनाव सम्बन्धी समस्त जानकारियों को शीघ्र पूर्ण करने के कड़े निर्देश भी दिए। पुलिस अधीक्षक ने महिला प्र0नि0 के साथ मतदान केन्द्र के रूप में चिन्हित क्रिटिकल मतदान केन्द्र बालक राम पुरवा का निरीक्षण किया। तत्पश्चात वर्नेबल मतदान केन्द्र के रूप में चिन्हित 15 बूथ वाले कन्हैया लाल इण्टर कालेज कस्बा करनैलगंज व 10 बूथ वाले कम्पोजिट विद्यालय करनैलगंज के मतदान केन्द्रो का भौतिक सत्यापन कर समस्त कमियों को शीघ्र दुरूस्त करने के सख्त निर्देश प्र0नि0 करनैलगंज, चौकी प्रभारी कस्बा करनैलगंज व बीट आरक्षियों को दिए साथ ही पुलिस अधीक्षक ने वर्नेबल कारक व्यक्तियों, असामाजिक तत्वों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने, शस्त्र लाइसेंसों के जमा करने की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने, दुराचारियों को रेड कार्ड जारी करने के भी निर्देश दिए। गोण्डा पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरे की सहायता से क्षेत्र के क्रिटिकल/वर्नेबल मतदान केन्द्रो पर नजर भी रखी जाएगी। 

इस दौरान क्षेत्राधिकारी करनैलगंज मुन्नालाल उपाध्याय, प्र0नि0 करनैलगंज प्रदीप कुमार सिंह व पैरा मिलिट्री फोर्स के अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form