गोण्डा - जनपद न्यायाधीश डॉ० दीपक स्वरूप सक्सेना के आदेश के आलोक में वैवाहिक विवादों से सम्बन्धित प्रीलिटिगेशन प्रार्थना पत्रों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा द्वारा उसका समाधान आगामी दिनांक 22.01.2022 को विशेष लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित किया जाना था। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत उ० प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के पत्रांक -107 / एसएलएसए - मिस्क / 2021 ( पीएस / सरन ) , दिनांकित -18.01.2022 के निर्देशानुसार व माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय के आदेश के आलोक में दिनांक 22.01.2022 को आयोजित वैवाहिक विवादों के समाधान के लिए प्री - लिटिगेशन विशेष लोक अदालत के आयोजन को अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।
Tags
Gonda