करनैलगंज/गोण्डा - आसन्न विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिख रहा है। इसी क्रम में बड़े शहरों के बाद रविवार को पैरामिलिट्री फोर्स, पीएसी स्थानीय थाने की पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र में मतदान केंद्रों व मुख्य मुख्य चौराहों का भ्रमण किया गया तथा आमजन से संवाद स्थापित किया गया । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह द्वारा आमजन से चुनाव में निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई उन्होंने चुनाव में खलल डालने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुये कहा कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ीं नजर है। चुनाव में खलल डालने वालो पर सख्त कार्यवाही की जायेगी चाहे वह जिस भी स्तर के हों ।
Tags
Gonda