निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिकों को प्रशिक्षण हेतु सख्त निर्देश
गोण्डा। निर्वाचन ड्यूटी में लगे सभी कार्मिकों को प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/ सहायक प्रभारी मतदान कार्मिक गोंडा आर पी सिंह ने सभी कार्मिकों को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है कि निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण नियत समय 11:00 बजे से प्रारंभ हो जाता है। अतः सभी कार्मिक 11:00 से पूर्व प्रशिक्षण कक्ष में पहुंच जाएं। उपस्थिति के समय पहुंचने का वास्तविक समय का भी अंकन कराया जा रहा है और जो कार्मिक 11:00 बजे के बाद पहुंचेंगे उनका दोबारा प्रशिक्षण कराया जाएगा। सभी कार्मिकों को सख्त हिदायत दी है कि समय से प्रशिक्षण में प्रतिभाग करें जिससे दोबारा प्रशिक्षण की आवश्यकता न पड़े।
Tags
Gonda