करनैलगंज:नहीं आयी रेलवे टीम,अगली तिथि निर्धारित

करनैलगंज/ गोण्डा - स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित स्टेशन रोड सहित रेलवे परिक्षेत्र की भूमि से बीते वर्ष हटाये गये अतिक्रमण के बाद पुनः अतिक्रमण करने वाले लोगों के विरूद्ध विभाग ने एक बार फिर सख्त रवैया अपनाते हुए रेलवे के आला अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत करने की तैयारी की है। इसको लेकर रेल विभाग की ओर से स्टेशन रोड सहित रेलवे की सरकारी जमीन पर काफी संख्या में अवैध कब्जा कर झुग्गी झोपड़ीनुमा दुकान या फिर अस्थाई रूप से दुकान बनाकर दुकानदारी कर रहे लोगों को बीते दिनों पूर्व सूचना देकर सभी अवैध अतिक्रमण कारियों को रेलवे की जमीन से एक सप्ताह के अंदर स्वयं अपने अतिक्रमण स्वेच्छा से हटा लेने का निर्देश दिया गया था, वहीं अतिक्रमण कर्ताओं द्वारा अपने अतिक्रमण खुद ना हटाने पर 17 जनवरी 2022 दिन सोमवार से रेलवे की भूमि से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाना था। जिसको लेकर अतिक्रमणकारियों में काफी हड़कंप मचने के साथ ही उन लोगों द्वारा आनन फानन में अपने अतिक्रमण स्वयं हटाना भी शुरू कर दिया गया। जिसमें से करीब दो तिहाई लोगों द्वारा नुकसान से बचने हेतु अपने अस्थाई अतिक्रमण ढाबली, टट्टर, टीन आदि को हटा लिया गया। विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 जनवरी को प्रारंभ होने वाला उक्त अतिक्रमण हटाओ अभियान अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है जो एक सप्ताह बाद प्रारंभ किया जायेगा और रेल विभाग के उच्चाधिकारियों एवं सुरक्षा बलों की मौजूदगी में रेलवे की सरकारी भूमि से समस्त अवैध कब्जे को हटवाया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form