करनैलगंज/गोण्डा - करनैलगंज रेलवे स्टेशन पर उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब एक युवक तेल टैंकर वाली ट्रेन के ऊपर चढ़ गया और ऊपर से जा रही विद्युत तार की चपेट में आकर देखते ही देखते धू धू कर जल उठा। हादसा करनैलगंज रेलवे स्टेशन स्थित मालगोदाम के पास का बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक अज्ञात युवक जैसे ही ट्रेन के ऊपर चढ़ा तो तुरन्त वह विद्युत तार की चपेट में आ गया और जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक वह धू धू कर जल गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। खबर लिखे जाने तक उसकी शिनाख्त नही हो पाई थी। दुर्घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगो की भारी भीड़ लग गयी।
Tags
Gonda