करनैलगंज (गोण्डा)। सर्दी की रातें गरीबों के लिए बहुत भारी पड़ती हैं। उन्हे तलाश रहती है किसी ऐसे मसीहा की जो आकर उनको ठंड से बचा सके। बहुत से गरीब इन सर्दी की रातों में खुले आसमान के नीचे कांपते रहते हैं। इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए किन्नर समाज की एक सामाजिक संस्था चांदनी ग्रुप फाउंडेशन द्वारा बुधवार की शाम एसडीएम को जरूरतमंदों में वितरित करने के लिए सैकड़ों कंबल भेंट किया गया। इस पर उप जिलाधिकारी हीरालाल ने फाउंडेशन की सराहना करते हुए चांदनी ग्रुप को प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किया।
एसडीएम हीरालाल ने कहा गरीबों के लिए सर्दी का मौसम काफी कष्टप्रद रहता है। बहुत से गरीब इन सर्दी की रातों में खुले आसमान के नीचे कांपते रहते हैं। हालांकि ऐसे ही कई लोग हैं जो गरीबों की पीड़ा को समझते हुए नेक कार्य के लिए आगे आते हैं और गर्म कपड़े, कंबल आदि का वितरण कर लोगों को मानव सेवा के लिए प्रेरित करते है। उनका यह कार्य समाज को प्रेरणा देने वाला होता है।