करनैलगंज/ गोण्डा - मैजापुर चीनी मिल में दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें एक कर्मचारी की मौके पर मौत हो गयी। मिल रही जानकारी के मुताबिक मिल में निर्माण कार्य चल रहा था। उक्त कार्य की देखरेख में तैनात कर्मचारी सत्य प्रकाश पुत्र बच्चाराम निवासी परसा गोड़री गुरूपुरवा (बालपुर,थाना कोतवाली करनैलगंज,)ट्क की चपेट में आ गये और ट्रक के नीचे दबकर उनकी मौत हो गयीं। उनकी मौत से ग्रामीण आक्रोशित हो गये और घटना से उत्तेजित ग्रामीणों ने चीनी मिल पर हंगामा शुरू कर दिया तथा चीनी मिल की पेराई बन्द करा दी। सूचना के मुताबिक करीब दो घण्टे से मिल का पेराई कार्य पूरी तरह से बाधित चल रहा है।। फिलहाल कानून व्यवस्था के मद्देनजर कटरा बाजार सहित अन्य थानों की फोर्स बुलायी गयी है। पेराई कार्य बंद होने से भीषण सर्दी मे गन्ना लेकर मिल गये गन्ना किसान ठंडक में परेसान हो रहे हैं।
Tags
Gonda