करनैलगंज (गोण्डा)। क्षेत्र के श्रीबालाजी मंदिर सोनवार धाम में जरुरतमंदों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किया गया।
जय श्री बालाजी सेवा संस्थान ट्रस्ट सोनवार धाम के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग एक दर्जन असहाय व गरीबों के बीच कंबल बांटा गया।
मंदिर के महंत बृजमोहन पाण्डेय ने कहा कि गरीबों की सेवा ही सच्ची सेवा है। ट्रस्ट अध्यक्ष शुभम पाण्डेय की अगुवाई में समस्त कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस मौके पर मंत्री गोपाल जी कुशवाहा, मंशाराम पटवा, संतोष वर्मा, विनोद पाण्डेय, कैलाश बाबा, सीताराम पाण्डेय, छोटे शुक्ल, महेश दत्त मिश्र, गणेश दत्त मिश्र, बालमुकुंद तिवारी, लालबाबू मिश्र, बब्लू पाण्डेय, गुलशन पाण्डेय, नंदा बाबा, रिंकू पाण्डेय, मोनू पाण्डेय, गंगाधर पाण्डेय, कृष्ण कुमार मिश्र, कृपाराम मिश्र, बच्चाराम शुक्ल, राजेश सिंह, संजय सिंह, धर्मेन्द्र शुक्ल, दिनेश कुमार, कानूनी सलाहकार वीरेंद्र श्रीवास्तव, पिंकू, संदीप, मनोज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।