करनैलगंज/गोण्डा - चचेरे ससुर को अगुवा कर उनके जान को खतरा की आशंका जताते हुए पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। मामला कौड़िया थाना से जुड़ा है, करनैलगंज पुलिस को तहरीर देकर खैरम लालवाचक गांव निवासी जुली सिंह पत्नी सोनल सिंह ने कहा है कि,उसके चचेरे ससुर हरदेव सिंह पुत्र छतर सिंह ग्राम खैरम ललवाचक थाना कौड़िया बाजार तहसील कर्नलगंज में भूमि बैनामा लिखवाने आई थी । प्रार्थिनी के पति सोनल सिंह पुत्र देवता सिंह तहसील के अंदर खेतवनी व कागज बनवाने गए थे प्रार्थिनी स्कॉर्पियो गाड़ी में अपने ससुर के साथ बैठी हुई थी। तभी विपक्षी गण पंकज सिंह पुत्र देवता सिंह व शैलेंद्र सिंह पुत्र राम कृपाल सिंह व शोहरत यादव अन्य तीन अज्ञात व्यक्तियों के साथ स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से तहसील के पास एलआईसी ऑफिस के पास आये और उसे गाड़ी धक्का देकर गिरा दिया तथा गाड़ी में बैठे ससुर हरदेव सिंह पुत्र छतर सिंह को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठा कर गोंडा की तरफ लेकर भाग गये। पीड़िता ने मामले में ससुर के जान को खतरा बताते हुए पुलिस से त्वरित कार्यवाही की गुहार लगाई है।
Tags
Gonda