गोण्डा - जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-22 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम निर्गत किया जा चुका है। उक्त निर्वाचन सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष नम्बर-05262-233710 है साथ ही जिला हेल्पलाइन नम्बर-1950 है, जिस पर किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करायी सकती है। जनसामान्य से अपील है कि कृपया विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की शिकायत यदि हो तो इन नम्बरों पर अपनी शिकायत दर्ज करायी जा सकती है।
Tags
Gonda