गोंडा - बुधवार को पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक द्वारा आहूत बैठक रेल यात्रियों के हित में महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श रेल परामर्श दात्री समिति के वरिष्ठ सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव सहित सभी पूर्वोत्तर रेलवे के जोनल एवं मंडल अधिकारी एवं सदस्यों की उपस्थिति में किया गया।
पूर्वोत्तर रेलवे के नवनियुक्त महाप्रबंधक अनुपम शर्मा के अध्यक्षता में पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्रीय परामर्श दात्री समिति की गोरखपुर में प्रथम बैठक में वरिष्ठ सदस्य जनपद गोंडा निवासी पंकज कुमार श्रीवास्तव ने पूर्व की भांति गोंडा जंक्शन पर अपर मंडल रेल प्रबंधक का पद सृजित किए जाने, रेलवे प्रशासन द्वारा सामान्य रेलगाड़ियों को चालू किए जाने एवं एमएसटी की व्यवस्था शुरू कराने, अनारक्षित ट्रेनों का किराया कम करने तथा सभी ट्रेनों में सामान्य टिकट वितरण किए जाने, गोंडा जंक्शन रेलवे परिसर में इंजीनियरिंग रेलवे विभाग एवं निर्माण के द्वारा रेलवे परिसर में विगत कई वर्षों पूर्व आवंटित दुकानों में हुई हेरा फेरी की जांच कराए जाने एवं दोषी अधिकारियों को निलंबित किए जाने तथा दुकानों का अविलम्ब निरस्त किए जाने, गोंडा से प्रयागराज एवं प्रयागराज से गोंडा जंक्शन तथा वाराणसी से गोंडा एवं गोंडा से वाराणसी रेलगाड़ियों का संचालन अविलम्ब शुरू किए जाने, मनकापुर- अयोध्या रेलवे लाइन को गोंडा जंक्शन की तरफ डायवर्जन करके निर्माण कराने,गोंडा जंक्शन स्टेशन पर कोचिंग डिपो का प्रावधान एवं मेमो सेट का निर्माण कराए जाने, गोंडा कचहरी रेलवे स्टेशन पर बाघ एक्सप्रेस एवं आम्रपाली एक्सप्रेस का ठहराव किए जाने, रेल अधिकारियों एवं रेलवे कर्मचारियों के जर्जर रेलवे आवासों का निर्माण कराए जाने तथा रेलवे परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी जर्जर एवं खराब सड़कों का निर्माण एवं प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने, कर्नलगंज रेलवे स्टेशन पर सुशासन एक्सप्रेस एवं गोरखनाथ एक्सप्रेस का ठहराव किए जाने, कर्नलगंज स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कराए जाने, मनकापुर स्टेशन के पश्चिमी छोर पर इस पार से उस पार तक आने-जाने के लिए फुट ओवरब्रिज का निर्माण कराए जाने,मनकापुर जंक्शन स्टेशन पर बाघ, अमरनाथ एवं गोरखधाम एक्सप्रेस का ठहराव किए जाने, पूर्वोत्तर रेलवे के कई स्थानों पर रेलवे की खाली पड़ी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराने, गोंडा जंक्शन परिसर में रेलवे की खाली पड़ी जमीनों को व्यवसायिक स्थल बनाए जाने तथा रेलवे आवासों में निवास कर रहे बाहरी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने,तथा मथुरा से छपरा एवं छपरा से मथुरा तक आने जाने वाली ट्रेन को नियमित किए जाने समेत 17 सूत्रीय सुझाव पर विधिवत चर्चा की गई।
जेड आर यू सी सी मेंबर एनी ई आर पंकज कुमार श्रीवास्तव को महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे तथा उनके सहयोगी रेलवे अधिकारियों द्वारा आश्वस्त किया गया कि रेल यात्रियों के हित में हम लोगों द्वारा कल्याणकारी एवं सुविधा उपयोगी प्रयास किया जाएगा तथा दिए गए सुझाव पर बिंदु आर अग्रसारित करते हुए निस्तारण किया जाएगा।
Tags
Gonda