गोण्डा - बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से रिजर्व पुलिस लाइन स्थित 200 क्षमता वाले नवनिर्मित आरक्षी बैरक व थाना मनकापुर क्षेत्र अंतर्गत स्थित मछली बाजार चौकी का लोकार्पण किया गया। पुलिस लाइन स्थित 200 क्षमता वाले नवनिर्मित बैरक का फीता काटकर सदर विधायक प्रतीक भूषण द्वारा उद्घाटन किया गया तथा नवनिर्मित बैरक हेतु टीवी, गीजर, आर0ओ0 प्लांट शीघ्र लगवाने की घोषणा की गई इसी प्रकार थाना मनकापुर क्षेत्र स्थित मछली बाजार चौकी का गौरा विधायक प्रभात वर्मा द्वारा उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बैरक व चौकी का लोकार्पण करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा बताया कि पुलिसकर्मियों को आशियाना मिलने से उनके रहने की समस्या दूर होगी तथा वह अपने कर्तव्यों का निर्वाहन सही ढंग से कर सकेंगे साथ ही पुलिस चौकी के बनने से जहाॅ क्षेत्र में कानून एवं शांन्ति व्यवस्था की स्थिति सुदृढ होगी तो वही अपराध एवं अपराधियों पर और भी प्रभावी नियंत्रण होगा व आम जनमानस को होने वाली समस्याओं का भी अब तत्काल निराकरण किया जा सकेगा, कार्यक्रम के पश्चात मा0 सदर विधायक प्रतीक भूषण, जिलाधिकारी गोंडा, पुलिस अधीक्षक गोंडा संतोष कुमार मिश्रा व अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा द्वारा परिसर में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम के दौरान सदर विधायक प्रतीक भूषण, गौरा विधायक प्रभात वर्मा, जिलाधिकारी गोंडा मार्कंडेय शाही, पुलिस अधीक्षक गोंडा संतोष कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, समस्त क्षेत्राधिकारीगण व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Tags
Gonda